रक्षाबंधन पर बहन को दें यह 'कीमती' Gifts, खुशियों से भरा रहेगा जीवन

Story by: Kamal Parmuwal

रक्षाबंधन, राखी का त्योहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है। 

राखी पर भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं और तोहफे में उसकी पसंद का गिफ्ट देते हैं। आज हम आपको ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे जो राखी पर बहन को देना बेहद शुभ होता है। 

राखी पर बहन को बैम्बू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। बैम्बू प्लांट समृद्धि व बरकत का प्रतीक है। इसलिए इससे उसका जीवन खुशहाल बना रहेगा और सुख-समृद्धि बनी रहेगी। 

इसके अलावा आप सात घोड़ों की पेंटिंग या फिर सोने चांदी की कोई वस्तु उपहार में दे सकते हैं। यह समृद्धि लाने का प्रतीक है।  

राखी 2023 पर आप अपनी बहन को मिट्टी से बना कोई भी उपहार दे सकते हैं, इससे बहन के सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी

राखी पर बहन को लाफिंग बुद्धा उपहार में देते हैं तो उसके जीवन में खुशियां बनी रहेगी। शास्त्रों में लाफिंग बुद्धा सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है।